White आप सबको मेरा नमस्कार आज भी मैं आपके जीवन के लिए उपयोगी बात बता रहा हूं कभी आपने सोचा है की कोई भी अच्छी चीज परिवर्तन बस वह खराब या गंदगी की स्थिति में बदल जाए क्या आप तब भी उससे उतनी मोहब्बत करोगे कदापि नहीं क्योंकि यह विधाता का एक संदेश है आपके लिए जिस खाने को तुम बहुत स्वाद के साथ खाते हो चार-पांच घंटे के बाद वह गंदगी में परिवर्तित हो जाता है उसको शरीर से त्यागना ही पड़ता है अगर नहीं त्यागोगे तो दो दिन या 4 दिन में आपका वह स्वाद और खाने की इच्छा भी समाप्त हो जाएगी यानी समझ में आया अगर बुराई आपके अंदर बस गई तो आपका यश कीर्ति सम्मान भी समाप्त हो जाएगा जब तक आप उसे बुराई को नहीं त्यागोगे तब तक आप अपनी पहले वाली दशा को प्राप्त नहीं कर पाओगे ©Rajinder singh bhati #good_night आपके लिए उपयोगी बात