Nojoto: Largest Storytelling Platform

आपको लगता है कि वह है--- दुर्घटना आपको नास्तिक भी

आपको लगता है कि वह है---
दुर्घटना आपको नास्तिक भी बना सकती थी।
इंसानों ने ही बचाया।लेकिन आपका मन आस्तिक है।इसलिए ईश्वर सिद्ध होगये।यह केवल मानना है न कि जानना .... थोड़ा और चिंतन करेंगे
क्या वाक़ई में ईश्वर जैसा कुछ है?  एक बार एक इंसान जो बेल्डिंग का काम करता था,ईश्वर से झगड़ा कर बैठा।
इंसान बोला क्यूँ आराधना करूँ तुम्हारी, नज़र तक आते नहीं कभी....!!!निरंतर कर्मरत हूँ तो खाता हूँ लोग उसे तुम्हारा दिया कहते है। तुम्हीं बताओ यदि मैं हाथ पर धरे बैठ जाऊँ तो क्या तुम मेरा पेट भर सकोगे????ईश्वर ने उत्तर दिया नहीं।अच्छा बताओ मेरी नल से पानी लाने की हिम्मत नहीं तो क्या तुम्हारी कृपा से मुझे सभी जलपात्र भरे हुए मिल जाएँगे??
ईश्वर ने कहा - नहीं।
अच्छा तो ये बताओ कि तुम मुझे अमर कर सकते हो? ईश्वर फ़िर बोले....नहीं !!!

          इंसान झुंझला उठा बोला जब आप मेरे लिए कुछ कर नहीं सकते तो कैसे ईश्वर???मैं ख़ुद अपने सारे कार्य करता और प्रतिफल प्राप्त करता हूँ.। मैं कैसे समझूँ आप ईश्वर हो और जो
करते हो आप करते हो, सुनकर ईश्वर मुस्कुराने लगे। इंसान ने सोचा कोई ज़वाब नहीं इनके पास तो मुस्कुरा रहे हैं वह अपने काम में लग गया।
थोड़ी देर बाद देखा तो वहाँ कोई भी नहीं था...।
आपको लगता है कि वह है---
दुर्घटना आपको नास्तिक भी बना सकती थी।
इंसानों ने ही बचाया।लेकिन आपका मन आस्तिक है।इसलिए ईश्वर सिद्ध होगये।यह केवल मानना है न कि जानना .... थोड़ा और चिंतन करेंगे
क्या वाक़ई में ईश्वर जैसा कुछ है?  एक बार एक इंसान जो बेल्डिंग का काम करता था,ईश्वर से झगड़ा कर बैठा।
इंसान बोला क्यूँ आराधना करूँ तुम्हारी, नज़र तक आते नहीं कभी....!!!निरंतर कर्मरत हूँ तो खाता हूँ लोग उसे तुम्हारा दिया कहते है। तुम्हीं बताओ यदि मैं हाथ पर धरे बैठ जाऊँ तो क्या तुम मेरा पेट भर सकोगे????ईश्वर ने उत्तर दिया नहीं।अच्छा बताओ मेरी नल से पानी लाने की हिम्मत नहीं तो क्या तुम्हारी कृपा से मुझे सभी जलपात्र भरे हुए मिल जाएँगे??
ईश्वर ने कहा - नहीं।
अच्छा तो ये बताओ कि तुम मुझे अमर कर सकते हो? ईश्वर फ़िर बोले....नहीं !!!

          इंसान झुंझला उठा बोला जब आप मेरे लिए कुछ कर नहीं सकते तो कैसे ईश्वर???मैं ख़ुद अपने सारे कार्य करता और प्रतिफल प्राप्त करता हूँ.। मैं कैसे समझूँ आप ईश्वर हो और जो
करते हो आप करते हो, सुनकर ईश्वर मुस्कुराने लगे। इंसान ने सोचा कोई ज़वाब नहीं इनके पास तो मुस्कुरा रहे हैं वह अपने काम में लग गया।
थोड़ी देर बाद देखा तो वहाँ कोई भी नहीं था...।

एक बार एक इंसान जो बेल्डिंग का काम करता था,ईश्वर से झगड़ा कर बैठा। इंसान बोला क्यूँ आराधना करूँ तुम्हारी, नज़र तक आते नहीं कभी....!!!निरंतर कर्मरत हूँ तो खाता हूँ लोग उसे तुम्हारा दिया कहते है। तुम्हीं बताओ यदि मैं हाथ पर धरे बैठ जाऊँ तो क्या तुम मेरा पेट भर सकोगे????ईश्वर ने उत्तर दिया नहीं।अच्छा बताओ मेरी नल से पानी लाने की हिम्मत नहीं तो क्या तुम्हारी कृपा से मुझे सभी जलपात्र भरे हुए मिल जाएँगे?? ईश्वर ने कहा - नहीं। अच्छा तो ये बताओ कि तुम मुझे अमर कर सकते हो? ईश्वर फ़िर बोले....नहीं !!! इंसान झुंझला उठा बोला जब आप मेरे लिए कुछ कर नहीं सकते तो कैसे ईश्वर???मैं ख़ुद अपने सारे कार्य करता और प्रतिफल प्राप्त करता हूँ.। मैं कैसे समझूँ आप ईश्वर हो और जो करते हो आप करते हो, सुनकर ईश्वर मुस्कुराने लगे। इंसान ने सोचा कोई ज़वाब नहीं इनके पास तो मुस्कुरा रहे हैं वह अपने काम में लग गया। थोड़ी देर बाद देखा तो वहाँ कोई भी नहीं था...। #YourQuoteAndMine