Nojoto: Largest Storytelling Platform

White फंसा लेती है ज़िन्दगी अपने जाल में घरवालों

White फंसा लेती है ज़िन्दगी अपने जाल में 
घरवालों के प्यार में तो कभी उनसे हुई तकरार में
ये ज़िन्दगी का अनोखा खेल ही तो है 
जिसे हम ताउम्र उसके इशारों पर खेलते है
छोटी छोटी खुशियां देकर हमें अपने खेल में उलझाती है
और......
जो कभी इससे बगावत की तो, गम बड़ा देकर औकात हमारी बताती है
ये ज़िन्दगी है जिसके हम किरदार है, उन्हीं निभाने आए है हम, वरना सब बेकार है।

©voice of tales #ज़िन्दगी #Life #khel #jivan #thought
White फंसा लेती है ज़िन्दगी अपने जाल में 
घरवालों के प्यार में तो कभी उनसे हुई तकरार में
ये ज़िन्दगी का अनोखा खेल ही तो है 
जिसे हम ताउम्र उसके इशारों पर खेलते है
छोटी छोटी खुशियां देकर हमें अपने खेल में उलझाती है
और......
जो कभी इससे बगावत की तो, गम बड़ा देकर औकात हमारी बताती है
ये ज़िन्दगी है जिसके हम किरदार है, उन्हीं निभाने आए है हम, वरना सब बेकार है।

©voice of tales #ज़िन्दगी #Life #khel #jivan #thought