Nojoto: Largest Storytelling Platform

" टूटना हमें गवारा नहीं ,,, जब हम महज टूटते से दिख

" टूटना हमें गवारा नहीं ,,, जब हम महज टूटते से दिखते हैं तब  कई जाने अंजाने चेहरे हमें घेर लेते है और शुरू हो जाता है एक सिलसिला जहां एक तरफ कई अनकही ,अनसुनी  तथ्यों  को समझने और परखने  की उनकी  जिज्ञासा  होती है  तो दूसरी तरफ कभी ना टूटने की  हमारी चिर अभिलाषा ..यह स्थिति चाहे महज संयोग हो या कोई यथार्य , हमें सदा अपने जड़ों की सबलता पर पूर्ण विश्वास होनी चाहिए ! "   # save tree #  believe in our roots #
" टूटना हमें गवारा नहीं ,,, जब हम महज टूटते से दिखते हैं तब  कई जाने अंजाने चेहरे हमें घेर लेते है और शुरू हो जाता है एक सिलसिला जहां एक तरफ कई अनकही ,अनसुनी  तथ्यों  को समझने और परखने  की उनकी  जिज्ञासा  होती है  तो दूसरी तरफ कभी ना टूटने की  हमारी चिर अभिलाषा ..यह स्थिति चाहे महज संयोग हो या कोई यथार्य , हमें सदा अपने जड़ों की सबलता पर पूर्ण विश्वास होनी चाहिए ! "   # save tree #  believe in our roots #