वैसे मै Free में #सलाह देता नहीं,,,लेकिन कभी कभी जब किसी का घाटा हो जाता है तब मै सलाह बांट देता हूं.....कुछ #Basic बातें जहेन में रखें 1) जब कहीं किसी लड़के/लड़की के साथ इश्क चल रहा है,,,तब #Relationship status change कर देना बेहतर है....इस स्थिति में एक प्लॉट पर 1 ही #रजिस्ट्री होती है,,,वरना लोग कुंडा खटखाते रहते हैं 2) जब अंग्रेजी के #12_टेंस भी ना आते हों,,,तो Bio और Status में ,,बड़ी बड़ी #Sentences नहीं लिखते..…... लिखो वही जिसका #मतलब बता पाओ 3) लड़का/लड़की को ये बताना जरूरी नहीं कि मै IIT,,IIM ,,MBBS या CGL कर रही हूं.......सीधा बता दो कि #ब्लाऊज सिल के पैसे कमा लेती हूं 4) बिना पूछे बाप और भाई के #गुणगान नहीं करने हैं..... कि बाप पुलिस में DIG है और भाई Para SF में #कमांडो,,,,,कोई नहीं डरता 5) किसी की #फ्रेंड_रिक्वेस्ट आने पर खुद को माधुरी दीक्षित और सामने वाले को राजपाल यादव नहीं समझना है... याद रखिए ......फेसबुक दोस्त बनाने के लिए है,,,,इसका गलत इस्तेमाल करने वालों को चुप चाप बिना लड़े,,बिना माका नाका किए #Block कीजिए,,,,,और हां #दोस्त अच्छे भी बनते हैं यहां सुना ही होगा,,,,,Fb की #दोस्त ईरान/अमरीका/ब्रिटेन/स्वीडन/फ्रांस/इटली से भारत आयी और शादी कर के यहीं हम लोगो की #भाभी बन गई....❤️😁 ©AMAN SINGH A