Nojoto: Largest Storytelling Platform

Person's Hands Sun Love वर्षों चुप बैठी चिड़िया आज

Person's Hands Sun Love वर्षों चुप बैठी चिड़िया आज
आज चहकने वाली है
फूलों की खुशबू लेकर
पंख लगाकर उड़ने वाली है

दबे अरमानों को उठाकर
आज गरजने वाली है
अपनी महफ़िल में आज
रंग जमाने वाली है

सहा है कितना तिरस्कार 
उसने, जब अपने ही ताना
देते थे,अपनी महफ़िल में
जानें क्यों सब बैगाना 
समझने लगते थे, 

आज मिला एक पंख नया
 अब उड़ान दूर की भरनी है
अपनी बीती जिंदगी की 
हर कमी को भरनी है

©पथिक..
  #रिवेंज