इस जग में , है समय बड़ा बलवान , इसके इतना कोई नहीं महान , कर ले तू भी इसका थोड़ा सम्मान , बना देती है ये रंक को धनवान , और राजा को भी निर्धन समान , इतनी तो इसकी महत्ता जान , बदल देती है ये सबकी तकदीर , अगर इसकी मर्जी हो तो खींच दे, ये हाथों पर भी इक नई लकीर , ना जाने कोई माया इसकी, किसे बना दे साधु और किसे फकीर , मिले जब सुनहरी छाया उसकी। — 💗💗 Aparajeeta 💗💗 सुप्रभात। कहावत है कि समय बड़ा बलवान होता है, लेकिन इस बात को मानता कौन है। #समयबड़ाबलवान #nojoto #nojotohindi #vichar #josh #poetry