Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसके जाने के बाद सब छूट सा गया एक छोटा सा बच्चा शा

उसके जाने के बाद सब छूट सा गया
एक छोटा सा बच्चा शायद टूट सा गया
खुशियां उसके कदमों को चूमने अब नहीं आती है 
हर घड़ी उसको अब परेशानियां सताती है
एक साथ था जो मंजिल से पहले ही छूट गया
वो छोटा सा बच्चा आज फिर से टूट गया
रोज सुबह प्यारी सी आवाज उसके कानों तक जाती थी
प्यार से निंदिया रानी उसको उसी स्वर मे जगाती थी
जिसका चेहरा देख वो दुनिया से भी लड जाती थी
वो मेरे हीरो है सबको उनसे मिलाती थी
जिसके होने से खुशियां भी कदमों मे राज्य कर जाती थी
उसकी मीठी रस जैसी बोली जब सुबह जगती थी
मुझे कोई कुछ बोले तो वो खुद रोने लग जाता था 
दिल में कितना प्यार है दुनिया को ना जताता था 
उसका हस्ता चेहरा देख दिन मेरा बन जाता था 
हाँ वो वही है जो मेरा पिता कहलाता था उसके जाने के बाद सब छूट सा गया
एक छोटा सा बच्चा शायद टूट सा गया
खुशियां उसके कदमों को चूमने अब नहीं आती है 
हर घड़ी उसको अब परेशानियां सताती है
एक साथ था जो मंजिल से पहले ही छूट गया
वो छोटा सा बच्चा आज फिर से टूट गया
रोज सुबह प्यारी सी आवाज उसके कानों तक जाती थी
प्यार से निंदिया रानी उसको उसी स्वर मे जगाती थी
उसके जाने के बाद सब छूट सा गया
एक छोटा सा बच्चा शायद टूट सा गया
खुशियां उसके कदमों को चूमने अब नहीं आती है 
हर घड़ी उसको अब परेशानियां सताती है
एक साथ था जो मंजिल से पहले ही छूट गया
वो छोटा सा बच्चा आज फिर से टूट गया
रोज सुबह प्यारी सी आवाज उसके कानों तक जाती थी
प्यार से निंदिया रानी उसको उसी स्वर मे जगाती थी
जिसका चेहरा देख वो दुनिया से भी लड जाती थी
वो मेरे हीरो है सबको उनसे मिलाती थी
जिसके होने से खुशियां भी कदमों मे राज्य कर जाती थी
उसकी मीठी रस जैसी बोली जब सुबह जगती थी
मुझे कोई कुछ बोले तो वो खुद रोने लग जाता था 
दिल में कितना प्यार है दुनिया को ना जताता था 
उसका हस्ता चेहरा देख दिन मेरा बन जाता था 
हाँ वो वही है जो मेरा पिता कहलाता था उसके जाने के बाद सब छूट सा गया
एक छोटा सा बच्चा शायद टूट सा गया
खुशियां उसके कदमों को चूमने अब नहीं आती है 
हर घड़ी उसको अब परेशानियां सताती है
एक साथ था जो मंजिल से पहले ही छूट गया
वो छोटा सा बच्चा आज फिर से टूट गया
रोज सुबह प्यारी सी आवाज उसके कानों तक जाती थी
प्यार से निंदिया रानी उसको उसी स्वर मे जगाती थी
vikassoni5014

Vikas Sony

New Creator