#Funnybillu दिल की बातें जुंबा पर आयीं दुखड़ा सुनायें किनके सम्मुख? क्यों सताते हो आप हमको रहते हो हमारे दु:ख से विमुख।। हाल हमारा बस वे ही जानें दया भाव जिनके उर अन्दर। करुणा भरी ईश्वर के मन में मानवता बसाओ अपने अन्तर।। दु:ख,कष्ट जब करते विचलित पीड़ित मानवता आखिर क्यों? स्वयं को अलग समझकर हम परपीड़न भावों से भरे न ज्यों? प्रेम-प्यार का संबल हमारे दिल समय बितायें सबसे हिल-मिल। दया,करुणा,सद्भाव हृदय रख सहयोग,समर्पण भाव बस नित।। 🌷जय श्री राम जी🌷 🌹जय श्री राधे कृष्णा जी🌹 🙏सभी को सादर प्रणाम जी🙏 ---राजकुमारी चौधरी भरतपुर,राजस्थान। ©Rajkumari Chaudhary