मानवता के रिश्ते को मेरा सत-सत अभिनंदन है । आओ बहना राखी बांधो प्यारा रक्षाबंधन है ।। सारी खुशियों की जड़ तू ही है ,तो ये घर आँगन है । मेरी बहना तेरे आंशू मेरा तुलसी चंदन है ।। आज हमारी गौरवशाली परम्परा का वन्दन है । आओ बिटिया राखी बांधो प्यारा रक्षा बन्धन है ।। :- मेरी सभी बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं😊 #रक्षाबंधन #NojotoHindi #Nojoto #EmotionalHindiQuotestatic #NojotoWodHindiQuotestatic #Quotes #Shayari #Poetry