Nojoto: Largest Storytelling Platform

Person's Hands Sun Love चिलचिलाती धूप में, बरगद का

Person's Hands Sun Love चिलचिलाती धूप में,
बरगद का शजर ढूंढता हूं
जिसमे ठहरे थे हम
वो पहर ढूंढता हूं ...

जिस रस्ते चले थे साथ
थाम के तेरा हाथों में हाथ
वो डगर ढूंढता हूं ।

एक उम्र से, दो पल चुरा कर
वो लम्हा सदियों के बराबर
वो हंसीं सफर ढूंढता हूं। ।

चांद का छत, बादल का ज़मी
तारों का झरोखा,बिछौना आसमानी
वो प्यारा सा घर ढूंढता हूं ।

मिलके गम सारे सह जाते थे
बिन बोले सब कह जाते थे
हां वही नज़र ढूंढता हूं ।

जिसमे ठहरे थे हम
वो पहर ढूंढता हूं ...

©Manpreet Gurjar
  #sunlove
manpreetgurjar9471

Manpreet Gurjar

New Creator
streak icon287

#sunlove #Life

234 Views