जीते जी कोई नहीं पूछता मरने के बाद उसके चर्चे होते

जीते जी कोई नहीं पूछता
मरने के बाद उसके चर्चे होते हैं

मोहब्बत होने पर सब नज़र अंदाज़ करते है 
दिल टूटने पर उसके तजुर्बे होते हैं


हम जीते है शान से
बन्दशें हमें राज़ नही आती 

कोशिश करते है हम फिर भी 
तेरी यादों को खुद से जुदा कर नहीं पाते

ग़लतफ़हमी में जीने से अच्छा 
अपनी सच्चाई को अपना लो

जीत लिया हमने सारा संसार 
एक तेरी मोहब्बत को हम जीत नहीं पाते

🌺🌺❤️🌺🌺❤️🌺🌺❤️🌺🌺❤️🌺🌺❤️🌺🌺

©Sethi Ji किसी का दर्द 
              किसी का इश्क़ बन जाता  है

यह प्यार अपना 
              हर रूप दिखाता हैं ।

मशहूर हो जाता है 
             वोह मोहब्बत के नगर में
जीते जी कोई नहीं पूछता
मरने के बाद उसके चर्चे होते हैं

मोहब्बत होने पर सब नज़र अंदाज़ करते है 
दिल टूटने पर उसके तजुर्बे होते हैं


हम जीते है शान से
बन्दशें हमें राज़ नही आती 

कोशिश करते है हम फिर भी 
तेरी यादों को खुद से जुदा कर नहीं पाते

ग़लतफ़हमी में जीने से अच्छा 
अपनी सच्चाई को अपना लो

जीत लिया हमने सारा संसार 
एक तेरी मोहब्बत को हम जीत नहीं पाते

🌺🌺❤️🌺🌺❤️🌺🌺❤️🌺🌺❤️🌺🌺❤️🌺🌺

©Sethi Ji किसी का दर्द 
              किसी का इश्क़ बन जाता  है

यह प्यार अपना 
              हर रूप दिखाता हैं ।

मशहूर हो जाता है 
             वोह मोहब्बत के नगर में
diljaane2595

Sethi Ji

Gold Star
Gold Subscribed
Growing Creator