Nojoto: Largest Storytelling Platform

Black खता सिर्फ ये है अपने से लगे तुम दुनियाँ की

Black  खता सिर्फ ये है अपने से लगे तुम 
दुनियाँ की भीड़ मे अलग से लगे तुम 

लगे तुम दिल से सच्चे हमे 
शायद इसीलिए अच्छे लगे तुम 

भाव प्रेम और अपनेपन का मेरे मन में 
इसीलिए बार बार आते हो जुबाँ पर तुम 

साथ तुम्हारा मिला तो खुशी हुई 
कई दिनों बाद मुस्कुराए हम वज़ह थे सिर्फ तुम 

कोई गुनाह नहीं किसी को चाहना 
हम जानते है खुदा की इनायत से मिले हो तुम

नहीं हो तुम मेरे पता हैं हमे ये 
हो किसी और की अमानत मगर मेरी इबादत हो तुम

©Ravikant Dushe
  #Thinking  Parul (kiran)Yadav Himaani vineetapanchal Geet Sangeet