fauji-सुनो तुमको डर नहीं लगता क्या? wife-नहीं! किस बात का डर लगेगा हमें? fauji-अरे मै फौज में हू कभी भी तिरंगे में लिपट कर आ सकता हूं ,और तुम्हारी ये लाल साड़ी सफेद में बदल सकती है। wife-(झल्लाकर)-सुनिए,मै शान से कहूंगी मोहल्ले में कि "मेरी इस सफेद साड़ी ने तुम सब के लाल दुपट्टों को रंग बाटा है।" fauji- वाह! तू है पक्की फौजन इस फौजी की,आजा गले लग जा इसी बात पर😍 wife-हटिए,मौका चाहिए आपको तो बस❤️😘 #तुमको मुबारक जमाने की खुशियां। #मिटना है मुझको मै मिट जा रहा हूं। 🇮🇳👮🇮🇳 #fauji ki faujan🇮🇳