पलायन ******* यह सफ़र बहुत संजीदा है , हल्की बातें न किया करो जिंदगी यूं ही गमज़दा है, हल्की बातें न किया करो। खौफ़ का मंजर है हर आंख में, हर आंख यूं भी नम है इस तबाही के आलम में , हल्की बातें ना किया करो। हर पहर उदासी से है लिपटा , हर पहर पर पहरे हैं अपनी आवाज़ भी चौंका रही , सन्नाटे इतने गहरे हैं। छोड़ कर जाना अपनी जड़ों को , तुम नहीं समझोगे जलाना अपने हाथों अपने घरों को, तुम नहीं समझोगे इंसानों का इंसानों पर कहर कितना है, तुम नहीं समझोगे हर युग में इंसानियत शर्मिंदा है हल्की बातें ना किया करो। कुछ चित्र ऐसे होते हैं जिनकी छाप मन मस्तिष्क पर लंबे समय तक रहती है। आर्मेनिया पर अज़रबैजान के कब्जे की एक तस्वीर मन को विचलित कर गयी। कैसा उन्माद है जो सिर्फ रक्तपात चाहता है। #पलायन #कशमीर #armenia #jayakikalamse #yqdidi #yqhindiurdu #hkkhindipoetry