White चुप हूँ, पर तन्हाई मेरे साथ बोलती है, दर्द की हर सर्द रात मुझे खोलती है। खामोशियों में भी एक शोर सा है, दिल में दबी हर चाहत का बोझ सा है। कभी टूटे ख्वाबों की परछाई मिलती है, तो कभी खोए हुए अपने की रुसवाई मिलती है। हंसता तो हूँ, पर आंखें सब बयां कर देती हैं, इस दिल की उदासी को छुपा नहीं सकतीं। ©AARPANN JAIIN #Sad_Status #SAD #alone #Emotional #emotional_sad_shayari Dr. uvsays अदनासा- KK क्षत्राणी