Nojoto: Largest Storytelling Platform

उन्हें खुदा मान करने लगी मैं उनकी इबादत वो हम पर

उन्हें खुदा मान करने लगी मैं उनकी इबादत 
वो हम पर लगाने लगे बेवफ़ाई का तोहमत
दूर कर लिया ख़ुद को उनसे समझ कर इल्हम  ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ आज का शब्द है "इल्हाम" "ilhaam" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है ईश्वर का शब्द, वाणी एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है the voice of God. अब तक आप अपनी रचनाओं में वाणी शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द इल्हाम का प्रयोग कर सकते हैं।

♥️ उदाहरण :-

उस का लहजा है कि बहती हुई नग़्मों की नदी
जैसे इल्हाम की बारिश हो सुख़न से उस के
उन्हें खुदा मान करने लगी मैं उनकी इबादत 
वो हम पर लगाने लगे बेवफ़ाई का तोहमत
दूर कर लिया ख़ुद को उनसे समझ कर इल्हम  ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ आज का शब्द है "इल्हाम" "ilhaam" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है ईश्वर का शब्द, वाणी एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है the voice of God. अब तक आप अपनी रचनाओं में वाणी शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द इल्हाम का प्रयोग कर सकते हैं।

♥️ उदाहरण :-

उस का लहजा है कि बहती हुई नग़्मों की नदी
जैसे इल्हाम की बारिश हो सुख़न से उस के