स्त्री प्रेम नहीं करती, पूजा करती है, उस पुरूष की, जो उसे प्यार और सम्मान देता है, स्त्री सौंप देती है अपना सब कुछ,, उस पुरूष को, जिसके स्पर्श और भाव से वो संतुष्ट होती है, स्त्री छूना चाहती है प्रेम में उस पुरूष को जिसके कांधे पर सिर रख खुद को सुरक्षित महसूस करती है, स्त्री होकर भी नहीं हो पाती उस पुरूष की, जो खुद के पौरुष की ताकत हर वक्त दिखाता रहता है कभी उसके तन पर तो कभी उसके कोमल मन पर, स्त्री नफरत करती है उस पुरूष से, जो उसके अस्तित्व को ठेस पहुँचाते है, स्त्री लड़ना नहीं चाहती पर लड़ जाती है उस पुरूष से, जिस पर अपना अधिकार समझती है, स्त्री बड़बोली होती है, पर खामोश हो जाती है तब जब प्रेम में किसी वस्तु की तरह ठुकरा दी जाती है, स्त्री कभी पलटकर नहीं देखती उस पुरूष को, जो प्रेम के नाम पर या तो उसके शरीर से प्रेम करता है या उसके यौवन से, स्त्रियाँ प्रेम नहीं करती, पूजा करती है उस पुरूष की जो उनका सम्मान करते है, जो उन्हें तब तक स्पर्श नहीं करते, जब तक वो उसके मन को छू नहीं लेते, स्त्रियाँ पुरूष के पौरुष से नहीं उसके व्यक्तित्व से प्रेम करती है, जो परमेश्वर नहीं होता बल्कि होता है प्रेमी, बस एक प्रेमी जो पढ़ना जानता हो उसके मौन को..! ©Matangi Upadhyay( चिंका ) स्त्रियां प्रेम नहीं करती,पूजा करती हैं ।🤔 #matangiupadhyay #Nojoto #Hindi #Love