Nojoto: Largest Storytelling Platform

"थपकी जरूरी है" घड़ी के कांटे रुक गए हो या टीवी

"थपकी जरूरी है"

घड़ी के कांटे रुक गए हो 
या टीवी का रिमोट ख़राब हो गया हो 
थपकी जरूरी है...

ओलाद ने कोई अच्छा काम किया हो 
या पिता का सर गर्व से ऊंचा हुआ हो 
थपकी जरूरी है...

किसी को हौसला देना हो 
या किसी को सांत्वना देनी हो 
थपकी जरूरी है...

मौका खुशी का हो 
या फिर पल हो उदासी के
थपकी ज़रूरी है...

जब जीवन की गाड़ी 
चलते - चलते रुकने लगे
तब उसे फिर से चलाने के लिए 
थपकी ज़रूरी है...

©Nikita Sharma (Ni-Chha) #thapki#life

#Our_happiness
"थपकी जरूरी है"

घड़ी के कांटे रुक गए हो 
या टीवी का रिमोट ख़राब हो गया हो 
थपकी जरूरी है...

ओलाद ने कोई अच्छा काम किया हो 
या पिता का सर गर्व से ऊंचा हुआ हो 
थपकी जरूरी है...

किसी को हौसला देना हो 
या किसी को सांत्वना देनी हो 
थपकी जरूरी है...

मौका खुशी का हो 
या फिर पल हो उदासी के
थपकी ज़रूरी है...

जब जीवन की गाड़ी 
चलते - चलते रुकने लगे
तब उसे फिर से चलाने के लिए 
थपकी ज़रूरी है...

©Nikita Sharma (Ni-Chha) #thapki#life

#Our_happiness