Nojoto: Largest Storytelling Platform

White अकेलापन भरना ज़रूरी है खाता है ये ज़िन्दगी

White अकेलापन भरना ज़रूरी है 
खाता है ये ज़िन्दगी को 
शाम को देता है नमी आंखों में 
भोर होते ही सन्नाटा चेहरे पे
 खा जाता है ये खुशी के पल 
जो मिल सकते थे जो जाता कोई मिल मिलने नहीं देता दिल किसी और से 
जाने के बाद उस चित चोर के 
खालीपन भरना ज़रूरी है 
किसी अपने का साथ ज़रूरी है

©Dr  Supreet Singh
  #अकेलापन