Nojoto: Largest Storytelling Platform

वैलेंटाइन्स डे कथा ----------------------- एक बार

वैलेंटाइन्स डे कथा
-----------------------
एक बार नटखट बाबू हमारे
जन्मदिन भूले पत्नी का।
फिर बसर पड़ीं वे नटखट पर
जैसे गुस्सा हथिनी का।।

बेलन के तब हुए प्रहार बहुत
शीश पीठ और गाल पर।
लाल व नीले चिन्ह बन गए
मासूम से नटखटलाल पर।।

बोले ख़ूब पिटकर क्या अब
नटखट भी सीमा लांघ दे?
पीट लिया हो जी भर के यदि
तो फिर "बेलन टांग दे"।।

कुछ लोगों ने कान लगाया
कान थे सबके कच्चे।
"वैलेंटाइन्स डे" सुना उन्होंने
जिसे बनाते आज के बच्चे।।

जो हुआ शुरू था बेलन से अब
फूल उपहार से मनता है।
अब यह दिन भी भूले कोई पति
तो फिर से बेलन चलता है।। #valantineweek #love  #lovequotes #lovequote #laugh #laughter #google 


प्रस्तुत है हास्य पदक©🏅अवधेश के साथ

वैलेंटाइन्स डे कथा
-----------------------
एक बार नटखट बाबू हमारे
वैलेंटाइन्स डे कथा
-----------------------
एक बार नटखट बाबू हमारे
जन्मदिन भूले पत्नी का।
फिर बसर पड़ीं वे नटखट पर
जैसे गुस्सा हथिनी का।।

बेलन के तब हुए प्रहार बहुत
शीश पीठ और गाल पर।
लाल व नीले चिन्ह बन गए
मासूम से नटखटलाल पर।।

बोले ख़ूब पिटकर क्या अब
नटखट भी सीमा लांघ दे?
पीट लिया हो जी भर के यदि
तो फिर "बेलन टांग दे"।।

कुछ लोगों ने कान लगाया
कान थे सबके कच्चे।
"वैलेंटाइन्स डे" सुना उन्होंने
जिसे बनाते आज के बच्चे।।

जो हुआ शुरू था बेलन से अब
फूल उपहार से मनता है।
अब यह दिन भी भूले कोई पति
तो फिर से बेलन चलता है।। #valantineweek #love  #lovequotes #lovequote #laugh #laughter #google 


प्रस्तुत है हास्य पदक©🏅अवधेश के साथ

वैलेंटाइन्स डे कथा
-----------------------
एक बार नटखट बाबू हमारे