Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिन्दगी का सफर तुम बिन,अधुरा-अधुरा सा और तनहा सांस

जिन्दगी का सफर तुम बिन,अधुरा-अधुरा सा और तनहा सांस है!
मैं राह थकने लगा,सांस थमने लगी,तुम हो कहां तुम्हें ढूंढती है नजर!
तुम्हारी चाहतों का ही असर है,दिल की प्यास अब तो बुझती नही!
मैं खामोश हू तेरे लिए मदहोश हूं,तुम हो कहां तुम्हें ढूंढती है नजर!!
ऐसा तो चाहतों का ही असर है,मुझे सूना-सूना सा लगता सफर है!
उस पर ये कातिलों का शहर है,तुम हो कहां तुम्हें ढूंढती है नजर!!
तुम बात समझो नहीं जो,ये क्या राज है,क्या चाहतें होता जहर है!
इक तो अभी इश्क का ही उमर है,तुम हो कहां तुम्हें ढूंढती है नजर!!
तुम साथ दे दो अगर,सफर साथ चलने लगो,मेरे सांसो मे घुलने लगो!
सफर कट ही जाएगा तेरेसाथ से,तुम हो कहां तुम्हें ढूंढती है नजर!!
नजर इश्क में पलकों से उलझने लगी,अभी तो बांकी है लंबा सफर!
इक तो विराना है डगर चाहतों में,तुम हो कहां तुम्हें ढूंढती है नजर!!
मैं अधुरा हू तुम्हारे बिना,अधुरा है सफर और तुम नहीं आती नजर!
मैं थकने लगा हूं,डर सताने लगी है,तुम हो कहां तुम्हें ढूंढती है नजर! जिन्दगी का सफर तुम बिन अधुरा-अधुरा सा KARUNESH Khalid Waseem  Abhishek Bhardwaj रोहित तिवारी ।
जिन्दगी का सफर तुम बिन,अधुरा-अधुरा सा और तनहा सांस है!
मैं राह थकने लगा,सांस थमने लगी,तुम हो कहां तुम्हें ढूंढती है नजर!
तुम्हारी चाहतों का ही असर है,दिल की प्यास अब तो बुझती नही!
मैं खामोश हू तेरे लिए मदहोश हूं,तुम हो कहां तुम्हें ढूंढती है नजर!!
ऐसा तो चाहतों का ही असर है,मुझे सूना-सूना सा लगता सफर है!
उस पर ये कातिलों का शहर है,तुम हो कहां तुम्हें ढूंढती है नजर!!
तुम बात समझो नहीं जो,ये क्या राज है,क्या चाहतें होता जहर है!
इक तो अभी इश्क का ही उमर है,तुम हो कहां तुम्हें ढूंढती है नजर!!
तुम साथ दे दो अगर,सफर साथ चलने लगो,मेरे सांसो मे घुलने लगो!
सफर कट ही जाएगा तेरेसाथ से,तुम हो कहां तुम्हें ढूंढती है नजर!!
नजर इश्क में पलकों से उलझने लगी,अभी तो बांकी है लंबा सफर!
इक तो विराना है डगर चाहतों में,तुम हो कहां तुम्हें ढूंढती है नजर!!
मैं अधुरा हू तुम्हारे बिना,अधुरा है सफर और तुम नहीं आती नजर!
मैं थकने लगा हूं,डर सताने लगी है,तुम हो कहां तुम्हें ढूंढती है नजर! जिन्दगी का सफर तुम बिन अधुरा-अधुरा सा KARUNESH Khalid Waseem  Abhishek Bhardwaj रोहित तिवारी ।

जिन्दगी का सफर तुम बिन अधुरा-अधुरा सा KARUNESH Khalid Waseem Abhishek Bhardwaj रोहित तिवारी ।