Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज कल इंसान इस वजह से परेशान नहीं रहता कि उसकी ज़

आज कल इंसान इस वजह से परेशान नहीं रहता कि 
उसकी ज़रूरतें पूरी नहीं होती, बल्कि ज़रूरतें तो सब की ही 
किसी न किसी तरह पूरी हो ही जाती हैं लेकिन 
आज कल इंसान अक्सर इसलिए परेशान रहता है 
क्यूॅंकि उसकी ख़्वाहिशात पूरी नहीं होती।
और आस-पास का सारा माहौल ही इंसान को हर वक़्त कोई न कोई 
प्रलोभन ( temptations) देता ही रहता है और यही temptations 
फ़िर इंसान की ख़्वाहिशात को उसकी ज़रूरत बना कर 
उसके समाने पेश कर देते हैं।
और फ़िर सिर्फ़ एक ख़्वाहिश से ज़रूरत में तब्दील हो चुकी 
इस ज़रूरत को पूरा करने के लिए इंसान भाग-दौड़ शुरू कर देता है 
और ख़ुद को बेचैन और बेसुकून कर देता है।

" इसलिए किसी भी प्रलोभन के बहकावे में 
बिना सोचे समझे मत आया कीजिए।
अपनी ज़रूरत और ख़्वाहिश में फ़र्क़ करना सीखिए ।
अपनी ज़रूरतों को ज़रूर पूरा कीजिए लेकिन 
अपनी हर ख़्वाहिश को अपनी ज़रूरत मत बनने दीजिए।"

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Insaan  #Temptations  
#zaruratein    #khwahishein 
#nojotohindi 
#Quotes 
#30Jan
आज कल इंसान इस वजह से परेशान नहीं रहता कि 
उसकी ज़रूरतें पूरी नहीं होती, बल्कि ज़रूरतें तो सब की ही 
किसी न किसी तरह पूरी हो ही जाती हैं लेकिन 
आज कल इंसान अक्सर इसलिए परेशान रहता है 
क्यूॅंकि उसकी ख़्वाहिशात पूरी नहीं होती।
और आस-पास का सारा माहौल ही इंसान को हर वक़्त कोई न कोई 
प्रलोभन ( temptations) देता ही रहता है और यही temptations 
फ़िर इंसान की ख़्वाहिशात को उसकी ज़रूरत बना कर 
उसके समाने पेश कर देते हैं।
और फ़िर सिर्फ़ एक ख़्वाहिश से ज़रूरत में तब्दील हो चुकी 
इस ज़रूरत को पूरा करने के लिए इंसान भाग-दौड़ शुरू कर देता है 
और ख़ुद को बेचैन और बेसुकून कर देता है।

" इसलिए किसी भी प्रलोभन के बहकावे में 
बिना सोचे समझे मत आया कीजिए।
अपनी ज़रूरत और ख़्वाहिश में फ़र्क़ करना सीखिए ।
अपनी ज़रूरतों को ज़रूर पूरा कीजिए लेकिन 
अपनी हर ख़्वाहिश को अपनी ज़रूरत मत बनने दीजिए।"

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Insaan  #Temptations  
#zaruratein    #khwahishein 
#nojotohindi 
#Quotes 
#30Jan