Nojoto: Largest Storytelling Platform

माना कि आज के लड़के बुरे हैं अच्छा सोचते नहीं ये आ

माना कि आज के लड़के बुरे हैं अच्छा सोचते नहीं ये आगे कुछ नहीं कर पाएंगे लेकिन जब यही लड़के देखते ही देखते कुछ ऐसा कर देंगे कि जो इतिहास से अबतक किसी ने नहीं किया होगा।तब आप लोग ही इनकी सराहना में सबसे आगे होंगे।
रही बात सोचने की तो हर काम की उम्र होती है और वो अपने समय पर ही अच्छी लगती है। जब उचित समय आएगा तो वह भी दिख जायेगा कि ये क्या और कितना सोचते हैं।
इसलिए लड़कों के बारे में अपनी बिगड़ रही सोच को संभालें।

©Ashutosh Tripathi 'Alok' #Ladke #ladkonkokamnasamjho#ladkebhikarsaktehain#ladkonkizindagi#boyslife
माना कि आज के लड़के बुरे हैं अच्छा सोचते नहीं ये आगे कुछ नहीं कर पाएंगे लेकिन जब यही लड़के देखते ही देखते कुछ ऐसा कर देंगे कि जो इतिहास से अबतक किसी ने नहीं किया होगा।तब आप लोग ही इनकी सराहना में सबसे आगे होंगे।
रही बात सोचने की तो हर काम की उम्र होती है और वो अपने समय पर ही अच्छी लगती है। जब उचित समय आएगा तो वह भी दिख जायेगा कि ये क्या और कितना सोचते हैं।
इसलिए लड़कों के बारे में अपनी बिगड़ रही सोच को संभालें।

©Ashutosh Tripathi 'Alok' #Ladke #ladkonkokamnasamjho#ladkebhikarsaktehain#ladkonkizindagi#boyslife