नाव ====== नाव कब तक बचेगी एक दिन लहरों मे खो जाऐगी फ़िर कभी ना नज़र आऐगी इस जहाँ मे उसे याद कर आँखे भर आऐगी कि कभी ये हमारे पास थी कितना काम आती थी पर अब इसके डूब जाने के बाद इसकी value पता चली, जब कोई नहीं रहता तब उसकी कमी अखरती हैं उसकी खूबियां याद आती हैं तब नहीं जब वों पास था या थी उसका अस्तित्व था उसे हम छू सकते थे लाड़ दुलार कर सकते थे,कोई वस्तु हो या इंसान या जानवर जब कोई चला जाता हैं ज़िन्दगी से तब ऐहसास होता हैं उसके प्यार का उसके साथ का जो हमेशा याद आता हैं हर मौसम हर त्योहार हर अवसर पर ✌️ 🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼 💐💐💐💐💐🤷🏻♀️🤷🏻♀️🤷🏻♀️🤷🏻♀️🤷🏻♀️💐💐💐💐💐 ©Pooja Udeshi #naav नाव #Memories