कभी सुख साथ चलता है, कभी दुख साथ चलता है। कभी हमको हँसी आती, कभी आँसू निकलता है। अनोखी जिंदगी का तो, यही दस्तूर है प्यारे- कभी हासिल नहीं कुछ हो,कभी मिलती सफलता है। #मुक्तक #दस्तूर_ए_जिंदगी #विश्वासी