Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब इश्क की बात आधी हो जब तन्हा रात साथी हो नमी सी

जब इश्क की बात आधी हो
जब तन्हा रात साथी हो
नमी सी हो जब सांसों में
दर्द दिखता हो बस आंखों में
डायरी के पन्ने भर भर कर
कलम भी जब छूट जाती है
तुमसे मिलने की भी 
जब आस टूट जाती है
सर्द हवा का झोंका बन कर
मुझे जब छू कर जाते हो
मुझे तुम याद आते हो

खुशी का कोई किस्सा हो
इश्क का हसीन हिस्सा हो
मोहब्बत में वो गुजारे पल
तुम्हारे साथ वो सारे पल
जब भी मैं उन्हें कभी
 अल्फाजों में सजाता हूं
मोहब्बत दिल में ले कर के
उन्हें जब लिखता जाता हूं
मुझे तुम याद आते हो

जब सहमी सी तबियत हो
किसी से गुफ्तगू की नियत हो
बारिश की वो रातें हो
या अधूरी सी वो बातें हो
की जिसमे हम भी थे और तुम भी थे
किसी से जब ये बताना हो
परेशां खुद हो कर भी
किसी अपने को मनाना हो
मुझे तुम याद आते हो

©rendom_thaughts #Love
#Poetry
#love❤ 
#Nojoto
#rendom_thaughts
जब इश्क की बात आधी हो
जब तन्हा रात साथी हो
नमी सी हो जब सांसों में
दर्द दिखता हो बस आंखों में
डायरी के पन्ने भर भर कर
कलम भी जब छूट जाती है
तुमसे मिलने की भी 
जब आस टूट जाती है
सर्द हवा का झोंका बन कर
मुझे जब छू कर जाते हो
मुझे तुम याद आते हो

खुशी का कोई किस्सा हो
इश्क का हसीन हिस्सा हो
मोहब्बत में वो गुजारे पल
तुम्हारे साथ वो सारे पल
जब भी मैं उन्हें कभी
 अल्फाजों में सजाता हूं
मोहब्बत दिल में ले कर के
उन्हें जब लिखता जाता हूं
मुझे तुम याद आते हो

जब सहमी सी तबियत हो
किसी से गुफ्तगू की नियत हो
बारिश की वो रातें हो
या अधूरी सी वो बातें हो
की जिसमे हम भी थे और तुम भी थे
किसी से जब ये बताना हो
परेशां खुद हो कर भी
किसी अपने को मनाना हो
मुझे तुम याद आते हो

©rendom_thaughts #Love
#Poetry
#love❤ 
#Nojoto
#rendom_thaughts