घर परिवार में आजकल सब मोबाइल के गुलाम निठल्लों को भी मिल रहा हर हाथों को अब काम कट पेस्ट में सब बनने लगे सोशल मीडिया के विद्वान इमौजी परोस परोस कर करते सब लोगों को परेशान । बिन देखे संदेशों को भी लाइक कर करते हैरान अनपढ़ भी विश्व ज्ञानी बने पाकर कोरा गुगल ज्ञान । टच स्क्रीन के हुए बेगाने गंवाते है सेल्फी से प्राण कौन समझाए मूर्खो को मत करो वक्त का नुक़सान। - बलवंत मेहता - बलवंत मेहता ©Balwant Mehta #मोबाइल #MOBILE #Selfie #सेल्फी #नोजोटो #nojohindi #nojota #paper