Nojoto: Largest Storytelling Platform

घर परिवार में आजकल सब मोबाइल के गुलाम निठल्लों को

घर परिवार में आजकल 
सब मोबाइल के गुलाम
निठल्लों को भी मिल रहा 
हर हाथों को अब काम

कट पेस्ट में सब बनने लगे
सोशल मीडिया के विद्वान
इमौजी परोस परोस कर 
करते सब लोगों को परेशान ।

बिन देखे संदेशों को भी 
लाइक कर करते हैरान
अनपढ़ भी विश्व ज्ञानी बने 
पाकर कोरा गुगल ज्ञान ‌।

टच स्क्रीन के हुए बेगाने  
गंवाते है सेल्फी से प्राण
कौन समझाए मूर्खो को 
मत करो वक्त का नुक़सान।
- बलवंत मेहता

- बलवंत मेहता

©Balwant  Mehta #मोबाइल #MOBILE  #Selfie #सेल्फी #नोजोटो #nojohindi #nojota 

#paper
घर परिवार में आजकल 
सब मोबाइल के गुलाम
निठल्लों को भी मिल रहा 
हर हाथों को अब काम

कट पेस्ट में सब बनने लगे
सोशल मीडिया के विद्वान
इमौजी परोस परोस कर 
करते सब लोगों को परेशान ।

बिन देखे संदेशों को भी 
लाइक कर करते हैरान
अनपढ़ भी विश्व ज्ञानी बने 
पाकर कोरा गुगल ज्ञान ‌।

टच स्क्रीन के हुए बेगाने  
गंवाते है सेल्फी से प्राण
कौन समझाए मूर्खो को 
मत करो वक्त का नुक़सान।
- बलवंत मेहता

- बलवंत मेहता

©Balwant  Mehta #मोबाइल #MOBILE  #Selfie #सेल्फी #नोजोटो #nojohindi #nojota 

#paper