सुनो ना जब ग़ुस्सा आए!! तब थोड़ा शांत हो जाया करो!! हाँ जानतीं हूँ!! बुरा लगता हैं जब कहने को अल्फाज़ बहुत हो!! और उन अल्फाज़ को समझने के लिए अपना कोई साथ ना हो!! हाँ तुम्हे शब्दो के साथ खेलना नही आता!! मीठा बोल अच्छा बनना नहीं आता!! पर मेरी जान ये सब इसलिए हो रहा हैं!! क्युकी वक्त खराब हैं!! और वक्त के साथ बहुत बहुत कुछ बदलता हैं!! ©safernama _withme #walkalone #baqt #karma