दिल के जज्बात जब शब्द बन जाते दिल की गहराईयों को अक्सर छू जाते आधी उम्र की रिश्तों में एक यही मलाल रह जाता है सारी बातें वह कहना चाहता लेकिन कह नही पाता है छूटते हुए हर रिश्ते को पूरा जीना चाहता है और अंतर्मन की नेपथ्य में कहीं खो जाता है और अंत मे चाय के प्यालों के साथ सोचता है कुछ और बातें कहनी थी उसे कह नही पाए 1sep 2018 एक शिकायत है ख़ुद से बात नहीं कह पाए उस से कितनी बातें थीं कहने की इस ख़याल को अपने शब्दों में ढालें। Collab करें। #कहनहींपाए