Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमको रात में नींद नही आ रही थी, फिर भी हम सोने की

हमको रात में नींद नही आ रही थी,
फिर भी हम सोने की कोशिश कर रहे  थे ।
नींद  रूठ गई थी आंखों से,
और तड़प तड़प के मर मर रहे थे।

मैं इस जिंदगी से ऊबने लगा था ,
बिन बादल ये सूरज डूबने लगा था ।
जो एक पल ना हमसे आंखों से दूर रखते थे,
अब उनकी आंखों में चुभने लगा था।

शायद उनकी कोई परेशानी थी,
थोड़ा कर रही वो बेईमानी थी ।
जो दिखाए थे वो सपने ,
शायद उनकी नादानी थी 
पूरी रात मेरी नयनों में वो चल रही 
कहानी थी

 #NojotoQuote नींद नहीं आ रही थी
हमको रात में नींद नही आ रही थी,
फिर भी हम सोने की कोशिश कर रहे  थे ।
नींद  रूठ गई थी आंखों से,
और तड़प तड़प के मर मर रहे थे।

मैं इस जिंदगी से ऊबने लगा था ,
बिन बादल ये सूरज डूबने लगा था ।
जो एक पल ना हमसे आंखों से दूर रखते थे,
अब उनकी आंखों में चुभने लगा था।

शायद उनकी कोई परेशानी थी,
थोड़ा कर रही वो बेईमानी थी ।
जो दिखाए थे वो सपने ,
शायद उनकी नादानी थी 
पूरी रात मेरी नयनों में वो चल रही 
कहानी थी

 #NojotoQuote नींद नहीं आ रही थी