Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या बात है आज तुम्हें मुझपे कुछ ज्यादा ही प्यार न

क्या बात है आज तुम्हें मुझपे कुछ ज्यादा ही प्यार नजर आ रहा है। 
तुम्हारी मुस्कुराहट बयां कर रही है कि आज तुम्हारे मन में एक अलग सी खुशी झलक रही है। 
शायद कल की शॉपिंग और तुम्हारे मन पसंद कि चीजें दिलवाने की खुशी है। 
आज तुम मुस्कुराते हुए इतनी क्यूट लग रही हो, जैसा तुम्हे मैंने पहली बार देखा था। 
और आज भी तुम्हें देखकर कुछ ऐसा ही लग रहा है जैसे मानो चांद जमीन पर उतर आया हो।
शेष :-

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #aliabhatt #Nojoto #nojoto🖋️🖋️ #nojoto❤ #Nojoto_Friends_2023 #nojoto_stories_2023 #Nojoto_Aliabhatt #Nojoto_Aliabhatt_2023