बोलते हैं मिरे पीठ पीछे सभी, शेर हूँ मैं है गीदड़ यहाँ तो सभी। मेरे पीछे चलने वाले, अक्सर पीठ पीछे बोला करते हैं, शेरों से अक्सर, शायद गीदड़ कुछ यूँ ही डरा करते है। © इकराश़ *एक पुराने ख़याल को शेर में ढाला है। शेरो की तरह सामने आ कर बोलना चाहिए। पीठ पीछे बस गीदड़ बोला करते हैं। #YqBaba #YqDidi #इकराश़नामा #शेर #गीदड़