Nojoto: Largest Storytelling Platform

जय श्री कृष्ण जन्माष्टमी *************************

जय श्री कृष्ण जन्माष्टमी
*****************************
इक दूजे बिन अधूरे इक दूजे बिन आधे आधे
कुछ ऐसे हैं हमारे प्यारे कान्हा और राधे

*****************************
नन्द नगरी सारी जग उठे जब कन्हैया नटखट आए
मौरपंख धारी मुरली मनोहर मीठी मीठी बांसुरी बजाए
गोपियों संग लीला रचाएं राधा पगली मचली जाए
माँ यशोदा को तंग कर सुदामा संग माखन चुराए

*****************************
आज की शाम बने श्रेष्ठ शाम इस साल की
आओ मिलकर बोलें सब *जय कन्हैया लाल की* #Kanha #Radhe #ShreeKrishnaJanamashtami
जय श्री कृष्ण जन्माष्टमी
*****************************
इक दूजे बिन अधूरे इक दूजे बिन आधे आधे
कुछ ऐसे हैं हमारे प्यारे कान्हा और राधे

*****************************
नन्द नगरी सारी जग उठे जब कन्हैया नटखट आए
मौरपंख धारी मुरली मनोहर मीठी मीठी बांसुरी बजाए
गोपियों संग लीला रचाएं राधा पगली मचली जाए
माँ यशोदा को तंग कर सुदामा संग माखन चुराए

*****************************
आज की शाम बने श्रेष्ठ शाम इस साल की
आओ मिलकर बोलें सब *जय कन्हैया लाल की* #Kanha #Radhe #ShreeKrishnaJanamashtami