Nojoto: Largest Storytelling Platform

भूला नहीं हूँ, मैं तुझे ओ सनम और ना बारिश की, वो स

भूला नहीं हूँ, मैं तुझे ओ सनम
और ना बारिश की, वो सुबहा
      धड़कते दिलों के, वो लम्हें
      और ना तेरी, वो यारीयाँ
पलक झपकते ही, बीत जाती थी
हाय तब वो, यूँ शामो पहर
      करते थें बातें, जब डाल कर
      आँखों में आँखें, हम सारीयाँ 🎸🎶
इस अहले दिल, का हाल अब
क्या बताऊँ, मैं तुझे ओ सनम
      जब तलक तुम, करीब थे मेरे
      दिल में थीं, ये खुमारीयाँ
अब भी करीब, तुम हो सनम
दिल में यूँ, रहते हो मेरे
      जब भी देखना हो, तेरा मुखड़ा
      हैं तेरी यादों की, पिटारीयाँ 🎸🎶
वो फूलों के संग, तेरा यूँ खेलना
वो मुस्कुराहटों की, तेरी किलकारीयाँ
     वो तेरा यूँ, मुझे छिप छिप देखना
     और फिर तेरा, यूँ हाय छिप जाना
मेरी नज़रें, फिर थीं, तुम को ढूँढती
हाय याद आती हैं, तेरी वो नादानीयाँ
     यह प्यार तेरा, और यह बातें तेरी
     लगती हैं कल की बात, चाहे हैं ये पुरानीयाँ 🎸🎶
Sun💕L ⭐An🎵Prerna🖋️⭐ Pic : Designed by me 🙆🏻‍♂️😛🙈
Source Pic : Pinterest 🧸💓🙋🏻‍♂️
#anupamsongs #yqsunilmadaan #yqdidi #yqlove #yqbaba #yqshayari #yqpoetry #nadaaniya
भूला नहीं हूँ, मैं तुझे ओ सनम
और ना बारिश की, वो सुबहा
      धड़कते दिलों के, वो लम्हें
      और ना तेरी, वो यारीयाँ
पलक झपकते ही, बीत जाती थी
हाय तब वो, यूँ शामो पहर
      करते थें बातें, जब डाल कर
      आँखों में आँखें, हम सारीयाँ 🎸🎶
इस अहले दिल, का हाल अब
क्या बताऊँ, मैं तुझे ओ सनम
      जब तलक तुम, करीब थे मेरे
      दिल में थीं, ये खुमारीयाँ
अब भी करीब, तुम हो सनम
दिल में यूँ, रहते हो मेरे
      जब भी देखना हो, तेरा मुखड़ा
      हैं तेरी यादों की, पिटारीयाँ 🎸🎶
वो फूलों के संग, तेरा यूँ खेलना
वो मुस्कुराहटों की, तेरी किलकारीयाँ
     वो तेरा यूँ, मुझे छिप छिप देखना
     और फिर तेरा, यूँ हाय छिप जाना
मेरी नज़रें, फिर थीं, तुम को ढूँढती
हाय याद आती हैं, तेरी वो नादानीयाँ
     यह प्यार तेरा, और यह बातें तेरी
     लगती हैं कल की बात, चाहे हैं ये पुरानीयाँ 🎸🎶
Sun💕L ⭐An🎵Prerna🖋️⭐ Pic : Designed by me 🙆🏻‍♂️😛🙈
Source Pic : Pinterest 🧸💓🙋🏻‍♂️
#anupamsongs #yqsunilmadaan #yqdidi #yqlove #yqbaba #yqshayari #yqpoetry #nadaaniya
sunilmadaan7788

SUNIL MADAAN

New Creator