कफ़न बढ़ा तो किस लिए नज़र तू डबडबा गई ? सिंगार क्यों सहम गया बहार क्यों लजा गई ? न जन्म कुछ, न मृत्यु कुछ, बस इतनी सिर्फ बात है किसी की आंख खुल गई, किसी को नींद आ गई । भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नायक मंगलपांडे जी की जयंती और प्रमुख हिंदी साहित्यकार गोपालदास_नीरज जी की पुण्यतिथि पर दोनों को शत-शत नमन । #मंगलपांडे जी की #जयंती और #गोपालदास_नीरज जी की #पुण्यतिथि #History #Hindi #literature #IndiaLoveNojoto