बदनाम यूं भी नहीं होता कोई, यहां जिस तरह से हम हुए हैं.......... हम जैसे आशिक भी यहां पर, हुए तो हैं पर बहुत कम हुए हैं......... और हमने जब-जब महफ़िल, सजाई है यहां शायरी की तो........... महफ़िल में बैठने वालों के यहां, नैना सबसे ज़्यादा नम हुए हैं........... ©Poet Maddy बदनाम यूं भी नहीं होता कोई, यहां जिस तरह से हम हुए हैं.......... #Defame#Lovers#Gathering#Poetry#Decorate#Eyes#Moist............