धुआँ धुआँ सी कहीं हो न जाये ज़िन्दगी, तुझ में ही कहीं ना खो जाए जिंदगी, शौक से तुझे पी रहा हूं कहीं शौक शौक में तू ना पी जाए जिंदगी, मुझे पता है तू सांप है आस्तीन का फिर भी तुझे पाला है डर है बस किसी दिन तू ना डंस जाए जिंदगी, बहुत कोशिश करता हूं तुझे छोड़ दूं कहीं फोटो पर ना टांग जाए जिंदगी, #smokingkills #health #nojoto #allmember