वो पुछते है मोहब्बत मुझसे क्यों करते हो? मोहब्बत तो है बहुत है हर बात ही उनकी बहुत अच्छी लगती है सबसे प्यारी तो उनकी हंसी और उनका मुस्कुराना तब और भी अच्छा लागता है जब वो मेरी बेवकूफी वाली बातो पर मस्कुराते है जब वो मुझे कुछ समझlते है वो अलग का बात हैं मुझे समझ नहीं आता है उनकी बातें उनके साथ बिताये हर एक हसीन लम्हों को दिल में कैद रखते हैं वो समझते ही है नही की बेवज़ह ही हम उनसे बेपनाह मोहब्बत करते हैं ©Pratibha Paswan #Freedom लव शायरी शायरी हिंदी में