"सिखाया था तुमने लड़ना इसलिए ख़ुद की तन्हाई से भी लड़ी हूँ....... बन कर हमसफ़र चला साथ मेरे तो परछाई बन तेरे साथ मैं भी चली हूँ ......... दिये मेरी आँखों को सपने जो तूने तो ख़्वाहिश बन मैं भी तेरी पलको मे पली हूँ..... तूने मेरे होंठो को फ़िर से हँसी दी तो मैं भी तेरी मुस्कान में बसी हूँ...... फ़िर कहाँ प्यार के किस मोड़ पर कमी आई जो तेरे होते हुऐ आज मैं फ़िर से दुनिया की भीड़ में तन्हा खड़ी हूँ..... ✍🏻"Poonam Bagadia "Punit" #NojotoQuote "क्यों तेरे होते हुए, आज मैं दुनिया की भीड़ में तन्हा खड़ी हुँ... #NojotoHindi #EmotionalHindiQuotestatic #Quotes #Poetry #Author #Kavishala #Kalakaksh #tst #NojotoTopicalHindiQuoets