राहों में कांटे मिलेंगे हर बार फिर भी तुम थमना नहीं मेरे यार जमाना तो मुद्दतों से परीक्षाएँ लेता आया है सरलता से जिसने जो चाहा वो कहाँ पाया है पत्थर तो घिसकर ही सोना बनता है सिर्फ सोच लेने से ही क्या सपना अपना बनता है गलत नहीं कहते वो कि नींदों की बाजियाँ लगती है फ़क़त सजदों से ही इतिहास में कहानियाँ नहीं बनती है #yqdidi #yqhindi #yqhindiquotes #yqhindipoetry #yqhindithoughts Best YQ Hindi Quotes