Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीतना अहम नहीं है जीत के पश्चात यदि अहम है तो जीत

जीतना अहम नहीं है
जीत के पश्चात यदि अहम है
तो जीत निश्चित ही नहीं है 

जीत उतनी आनंद दायक नहीं
जितनी असलफता रोमांचक है

जीत के पश्चात आप रुक जाते हैं
परंतु हार आपको चलते रहना सिखाती है

जीत को दिया गया पुरुस्कार 
अस्तित्व में हार को दिया गया श्रेय है ।।
अभिलाषा....✍️

©Abhilasha Sharma
  #beautifulhouse #जीतना अहम नहीं है।
#लघु कविता

#beautifulhouse #जीतना अहम नहीं है। #लघु कविता

162 Views