Nojoto: Largest Storytelling Platform

पता नहीं क्यों पर आज दिल के ख़्याल बयां करने को दि

पता नहीं क्यों पर आज
दिल के ख़्याल बयां करने को
दिल चाहता हैं।
ख्यालों में सजाएं ख्वाबों का 
नक्शा बनाने को 
दिल चाहता हैं।
नक्शे में तेरी ओर बढ़ रहीं
राह को प्यार से रंगने को
दिल चाहता हैं।
आखिर में रंगी हुई राह से
तूझे हँसते-मुस्कुरातें गुज़रता देख
ख़ुशी में झूमने को 
दिल चाहता हैं। #love 
#dilkekhyal 
#yqdidi
#foeverlove 
#youaremylove
पता नहीं क्यों पर आज
दिल के ख़्याल बयां करने को
दिल चाहता हैं।
ख्यालों में सजाएं ख्वाबों का 
नक्शा बनाने को 
दिल चाहता हैं।
नक्शे में तेरी ओर बढ़ रहीं
राह को प्यार से रंगने को
दिल चाहता हैं।
आखिर में रंगी हुई राह से
तूझे हँसते-मुस्कुरातें गुज़रता देख
ख़ुशी में झूमने को 
दिल चाहता हैं। #love 
#dilkekhyal 
#yqdidi
#foeverlove 
#youaremylove