Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीने की आस में हम मुस्कुराना छोड़ दिए.. कमाने की आस

जीने की आस में हम मुस्कुराना छोड़ दिए..
कमाने की आस में हम अपनों को भूल गए..
किसी को पाने की कोशिश में..
हम सबको नज़र अंदाज़ कर गए...
मन की सुकून को छोड़ कर हम रुतबा में बैठ गए..
सब कहने के बाद भी और सब देखने के बाद भी..
हम फिरसे वहीं काम कर गए..
जो आज तक गलत करते आरहे थे..
उसको ही हमने फिरसे पनाह दे गए!

 #goodwalinoon
#lalithasai
#myworld
कोई अगर विश्वासघात करने के बाद भी..
वो अगर हमसे फिर जुड़ने आती या आता है तो..
मैं जीवन में कभी ना माफ करू..
ऐसे लोगों को...
पता नहीं लोग सब भूलकर उनको मदद करने चले जाते है..
जीने की आस में हम मुस्कुराना छोड़ दिए..
कमाने की आस में हम अपनों को भूल गए..
किसी को पाने की कोशिश में..
हम सबको नज़र अंदाज़ कर गए...
मन की सुकून को छोड़ कर हम रुतबा में बैठ गए..
सब कहने के बाद भी और सब देखने के बाद भी..
हम फिरसे वहीं काम कर गए..
जो आज तक गलत करते आरहे थे..
उसको ही हमने फिरसे पनाह दे गए!

 #goodwalinoon
#lalithasai
#myworld
कोई अगर विश्वासघात करने के बाद भी..
वो अगर हमसे फिर जुड़ने आती या आता है तो..
मैं जीवन में कभी ना माफ करू..
ऐसे लोगों को...
पता नहीं लोग सब भूलकर उनको मदद करने चले जाते है..
kulkarnik1101

lalitha sai

New Creator