Nojoto: Largest Storytelling Platform

बचपन कहीं खो सा गया है कहीं गरीबी तो कहीं अमीरी क

बचपन कहीं खो सा गया है 
कहीं गरीबी तो कहीं अमीरी के बीच 
कहीं बढ़ती असुरक्षा के बीच 
माँ बाबा के प्यार का अभाव कहीं 
तो कहीं इस दुनिया की बुरी नज़रें 
बची कसर पूरी कर दी लैपटॉप और मोबाइल ने 
बच्चों को बड़ा बना दिया वक़्त से पहले 
अब वो मज़ा नहीं बचपन का,
ना वो जादुई कहानियां,  ना वो माँ की गोद में सोना, 
सबको प्यारी है अपनी अलग दुनिया 
जाने कहाँ गए वो बचपन के दिन 
. 
सच में अब लगता है ... 
वो बचपन कहीं खो सा गया है।  
 #bachpan #YQDidi #hindi #aajkalkebachche
बचपन कहीं खो सा गया है 
कहीं गरीबी तो कहीं अमीरी के बीच 
कहीं बढ़ती असुरक्षा के बीच 
माँ बाबा के प्यार का अभाव कहीं 
तो कहीं इस दुनिया की बुरी नज़रें 
बची कसर पूरी कर दी लैपटॉप और मोबाइल ने 
बच्चों को बड़ा बना दिया वक़्त से पहले 
अब वो मज़ा नहीं बचपन का,
ना वो जादुई कहानियां,  ना वो माँ की गोद में सोना, 
सबको प्यारी है अपनी अलग दुनिया 
जाने कहाँ गए वो बचपन के दिन 
. 
सच में अब लगता है ... 
वो बचपन कहीं खो सा गया है।  
 #bachpan #YQDidi #hindi #aajkalkebachche