आजकल के युवा अपनी मर्जी के ही काम करते हैं, कोई कितना भी समझा ले किसी की भी नहीं सुनते हैं। इनकी आँखों में पानी नहीं होता बस खुमारी होती है , बड़े बुजुर्गों की बात ना मानना जैसे इनकी बीमारी होती है। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_253 👉 आँखों में पानी न होना मुहावरे का अर्थ ---- बेशर्म होना ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।