Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये जो स्वच्छ और सुन्दर सी नगरी दिख रही है ना ये है

ये जो स्वच्छ और सुन्दर सी नगरी दिख रही है ना ये है हरिद्वार जिसे मानव  प्राणी ने प्रदूषित कर दिया था जिसने गंगा मां को  गंदगी से भर दिया था वहीं आज एक महामारी करोना ने मानव प्राणी को समझा दिया की इन सब का कारण तू स्वयं हैं देख आज तेरे ना आने से मेरी पूरी प्रकृति चमक उठी  है और तू एक पिजड़े में मुंह बन्द किए बैठा है सीख सबक तू कुछ इस पैगाम से हरिद्वार लॉकडाउन के बाद का दृश्य।।
ये जो स्वच्छ और सुन्दर सी नगरी दिख रही है ना ये है हरिद्वार जिसे मानव  प्राणी ने प्रदूषित कर दिया था जिसने गंगा मां को  गंदगी से भर दिया था वहीं आज एक महामारी करोना ने मानव प्राणी को समझा दिया की इन सब का कारण तू स्वयं हैं देख आज तेरे ना आने से मेरी पूरी प्रकृति चमक उठी  है और तू एक पिजड़े में मुंह बन्द किए बैठा है सीख सबक तू कुछ इस पैगाम से हरिद्वार लॉकडाउन के बाद का दृश्य।।
monikanegi2991

Monika Negi

New Creator