तू अविनाशी, तू चंद्रप्रभा तू शैलपुत्री, तू चंद्रघंटा तू नियति, तू वेदप्रिया तू वैदेही, तू ही शिवा तू दिव्य स्वरूप जगदम्बा तू ही रौद्र महाकाली तू अनंता, तू मणिकर्णिका तू विराट रूप वैष्णवी तू ही शिवांशी तू कामदेव की शक्ति तू राधे की सुंदरता तू केशव की मोरपंखी तू ही अधरो की आभा तू सरस्वती की वीणा तू ही लक्ष्मी, तू ही संतोषी तू साक्ष्य अवतार अशोकसुंदरी तेरा रौद्र रूप ब्रह्मांड विनाश करने वाला तेरा करुण रूप बालक के समान तुझमें है संसार सकल तुझमें ही महाभारत का रण तू खोज खुदी को ,जो खोई है पहचान स्वयं को,जो सोई है तेरी नियति है प्रेम तू इसे मन में दबाई है तू कठोर नही तू कोमल है मन से बिल्कुल निश्छल है तू नर्मदा की पुत्री है तू शिव की अंश है तू सत्य देव विष्णु है तू भूमिजा का अद्वित्य अवतार तू पहचान स्वयं को, कर साकार ✍ कृष्णा आयुष देव #गौरी ❤️ 🙃🙂 ©? .......❤️ karan mittal Dheeraj bakshi @it's_ficklymoonlight