Nojoto: Largest Storytelling Platform

"काश इस तरह वाकिफ़ हो तू मेरे दिल के जज़्बातों से,

"काश इस तरह वाकिफ़ हो तू मेरे दिल के जज़्बातों से, 
बयां करूँ मैं लफ़्ज़ों में, तुझ तक मेरे एहसास पहुँचे। 

बिखर न जाए कहीं कतरा-कतरा होकर मेरी हसरतें भी, 
बड़ी मुश्किल से संवारी हुई ये हमारे दिल की इमारतें भी, 
काश इस तरह मुखातिब हो तू मेरे दिल की उम्मीदों से,
बयां करूँ मैं लफ़्ज़ों में, तुझ तक मेरे एहसास पहुँचे।  

कई बार जुबां भी हाल ए दिल बयां नहीं कर पाती है, 
जाने कितने अनकहे लफ्ज़ भी यह जता नहीं पाती है, 
काश इस तरह शरीफ़ हो तू मेरे दिल की मासूमियत से,
बयां करूँ मैं लफ़्ज़ों में, तुझ तक मेरे एहसास पहुँचे। 

काश इस तरह वाकिफ़ हो तू मेरे दिल के जज़्बातों से, 
बयां करूँ मैं लफ़्ज़ों में, तुझ तक मेरे एहसास पहुँचे।
-संगीता पाटीदार

 #yqbaba #yqdidi #hindi #poetry #feelings #love #books #Dhaiaakhar
"काश इस तरह वाकिफ़ हो तू मेरे दिल के जज़्बातों से, 
बयां करूँ मैं लफ़्ज़ों में, तुझ तक मेरे एहसास पहुँचे। 

बिखर न जाए कहीं कतरा-कतरा होकर मेरी हसरतें भी, 
बड़ी मुश्किल से संवारी हुई ये हमारे दिल की इमारतें भी, 
काश इस तरह मुखातिब हो तू मेरे दिल की उम्मीदों से,
बयां करूँ मैं लफ़्ज़ों में, तुझ तक मेरे एहसास पहुँचे।  

कई बार जुबां भी हाल ए दिल बयां नहीं कर पाती है, 
जाने कितने अनकहे लफ्ज़ भी यह जता नहीं पाती है, 
काश इस तरह शरीफ़ हो तू मेरे दिल की मासूमियत से,
बयां करूँ मैं लफ़्ज़ों में, तुझ तक मेरे एहसास पहुँचे। 

काश इस तरह वाकिफ़ हो तू मेरे दिल के जज़्बातों से, 
बयां करूँ मैं लफ़्ज़ों में, तुझ तक मेरे एहसास पहुँचे।
-संगीता पाटीदार

 #yqbaba #yqdidi #hindi #poetry #feelings #love #books #Dhaiaakhar