Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुशनुमा हर पल तुम्हारे साथ हैं तुम हो लगता हैं खुद

खुशनुमा हर पल तुम्हारे साथ हैं
तुम हो लगता हैं खुदा मेरे साथ हैं
रहना हर पल यूँ ही पास मेरे 
तुम हो मुझमें जीने के लिए सांस हैं
नहीं आता कहना समझना कुछ 
तुम समझ लो बस इतना सा दिल का ख्वाब हैं
यूँ तो रहते है हम अकेले बैठे 
मगर अहसासों में तू मेरे हमेशा पास हैं
आते जाते रहते है कई लोग जिन्दगी में 
तू सबसे खास हैं या यूँ कहूँ कि लगता हैं खुदा मेरे साथ है

©writer....Nishu...
  #तुम साथ हो लगता है खुदा मेरे साथ हैं

#तुम साथ हो लगता है खुदा मेरे साथ हैं

144 Views